तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ा विवाद सामने आने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एक-एक कर उनके पक्ष में आ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने शमी का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। चेतन ने कहा, ‘यह शमी का निजी मामला है। इसे क्रिकेटर से जोड़कर देखना सही नहीं है।’
गौरतलब है कि बुधवार को बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की नई सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट साझा की थी, जिसमें शमी का नाम शामिल नहीं किया गया था। इस पर बीसीसीआई का कहना है कि विवादों से घिरे शमी की भूमिक कानूनी रूप से तय हो जाने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। बीसीसीआई के इस फैसले पर आपत्ति जाहिर करते हुए चेतन ने कहा, ‘शमी पर आरोप साबित होने से पहले ही उनके प्रति इस तरह का रवैया सही नहीं है।’
चेतन ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि बीसीसीआई ने शमी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द नहीं किया है। मेरे हिसाब से शमी की योग्यता को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को उनका नाम नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल करना चाहिए क्योंकि अभी तक कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं।’
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने मोहम्मद शमी का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि इस मामले में जांच से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बिना सबूत के शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाना बेहद घिनौना और छोटा है। बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पति मैच फिक्स करते थे।