टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि खेल के साथ समझौता करने के आरोप बेबुनियाद हैं और वह ऐसा करने के बजाय मरना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी हसीन जहां और उनके परिवार ने कहा था कि वे लोग हर मसले पर बैठकर बात करेंगे, लेकिन अब पता नहीं कि उनकी पत्नी को कौन भड़का रहा है.
इससे पहले शमी ने कहा था कि वह अपनी पत्नी हसीन जहां से माफी मांगने के लिए तैयार हैं. बता दें कि शमी की वाइफ हसीन जहां ने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और डॉमेस्टिक वॉयलेंस के संगीन आरोप लगाए हैं. बता दें कि शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद सामने आने और इसके कानूनी रूप अख्तियार करने पर बीसीसीआई ने भी शमी को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर रख दिया है.
इस पूरे मामले पर हसीन जहां के फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी किया गया है, जिसमें व्हाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए गए हैं. ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के बताए जा रहे हैं.
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान शमी ने कहा है कि वह अपनी पत्नी और तमाम क्रिकेट फैंस से माफी मांगने के लिए तैयार हैं… अगर उनके खिलाफ कोई सबूत मिलते हैं तो…. शमी ने कहा कि वह अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह फोन का कोई जवाब नहीं दे रही हैं.
शमी की पत्नी ने उन पर बेवफाई के गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने उन पर कई लड़कियों से अवैध रिश्तों की तोहमत जड़ दी है और उन्होंने शमी के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है.
मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर मीडिया के सामने बयान दिया. उन्होंने कहा, मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है. मैं सबकुछ जानने के बाद ही इस पर कुछ बता सकता हूं. मैं पहले जैसा था, वैसा ही रहूंगा. यह मेरे खेल को खराब करने की साजिश भी हो सकती है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features