
लखनऊ , 30 सितम्बर। आने वाले मोहर्रम को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। गुरुवार को भारी पुलिस बल ने ठाकुरगंज के पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस के साथ डाग स्क्वायड व एंटी सबोटाज यूनिट भी मौजूद रही। शुक्रवार को पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से जुलूस मार्ग का निरीक्षण करायेगी।

एसपी पश्चिम सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि पहली मोहर्रम को निकले वाली शाही ज़री के जुलूस को देखते हुए गुरुवार की शाम 4 बजे से ठाकुरगंज के पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान सीओ चौक, सीओ बाजारखाला, सीओ कैसरबाग,पश्चिम के सभी 9 थानाध्यक्ष, एडीएम सिटी, डाग स्क्वायड व एंटी सबोटाज यूनिट मौजूद रही। करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस ने ठाकुरगंज के सभी संवेदनशील व अतिसंवदेनशील इलाके में मार्च किया। एसपी पश्चिम ने बताया कि शुक्रवार को बड़े इमामबाड़े, रूमी गेट, सतखण्डा, अकबरी गेट व सआदतगंज इलाके में ड्रोन कैमरे की मदद से हवाई निरीक्षण कराया जायेगा। इस दौरान अगर किसी मकान या भवन की छत पर ईंट व पत्थर मिले तो उन मकान मालिकों को नोटिस जारी किया जायेगा।

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features