प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन 2019 का शंखनाद केदारनाथ धाम से करेंगे। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने योजना बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। आगे जानिए और क्या है उनका प्लान…
Big News: कुछ ही देर में शुरु होने वाली है भाजपा भगाओ रैली!
पीएम मोदी केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों को अक्तूबर 2018 तक पूरा कराने के लिए प्रदेश सरकार को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सितंबर में शाह केदारनाथ पहुंचकर कार्यों का शिलान्यास करेंगे। केंद्र सरकार, केदारनाथ धाम को सुरक्षित, सुंदर और मजबूत बनाने के लिए योजना बना रही है। सरस्वती और मंदाकिनी नदी के दोनों मंदिर वाले तरफ सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी।
इन दीवारों पर जगह-जगह पर सौंदर्यीकरण के लिए छोटी-छोटी चबुतरे भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा सरस्वती नदी पर संगम से गेबिन वॉल तक करीब 350 मीटर लंबे पित्र घाट का निर्माण किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बीते 11 अगस्त को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के घर पर अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यसचिव एस. रामास्वामी, जिंदल गु्रप के सज्जन जिंदल एनआईएम के प्राचार्य कर्नल अजय कोठियाल और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल मौजूद थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features