यशस्वी से लेकर पंत तक, 5 खिलाड़ी, जिनका एशिया कप स्क्वॉड से कट सकता पत्ता

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सिंतबर से होनी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के दो शहर-दुबई और अबूधाबी में होना है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान अभी होना बाकी है।

इससे पहले खिलाड़ियों के चयन को लेकर दिग्गजों द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में जानते हैं एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड से किन-किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।

5 खिलाड़ी, जिन्हें से ड्रॉप कर सकते हैं सेलेक्टर्स

  1. यशस्वी जायसवाल
    लिस्ट में पहले नंबर पर हैं टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खूब रन बनाए। वहीं आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन एशिया कप में यशस्वी को शायद ही टीम में जगह मिले, क्योंकि ओपनिंग के लिए भारत के पास अभिषेक-सैमसन के रूप में ओपनिंग जोड़ी है।
  2. ऋषभ पंत
    इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ था, जिस वजह से वह कम से कम 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। यानी कि पंत एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं होंगे।
  3. रिंकू सिंह
    लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिंकू सिंह का नाम है, जिन्हें एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड से ड्रॉप किया जा सकता है। बाएं हाथ के बैट्समैन को इंडिया-ए के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। 2024 में अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ रिंकू ने आखिरी हाफ सेंचुरी जड़ी थी।
  4. केएल राहुल
    एशिया कप के लिए भारत के विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद संजू सैमसन होंगे। वहीं बैकअप के रूप में जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।
  5. ध्रुव जुरेल
    एशिया कप के लिए भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल को मौका मिला मुश्किल लग रहा है, क्योंकि विकेटकीपर के लिए पहली पसंद संजू सैमसन रहेंगे, जबकि जितेश शर्मा भी दूसरे विकल्प के लिए मौजूद हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com