लखनऊ: वायरल हो गया बसपा नेता का कथित आडियो ! यूपी विधानसभा अब सिर पर है। गठबंधन से लेकर तरह तरह के हथियार सत्ता को पाने के लिए किये जा रहे हैं। इस बीच बहराइच जिले की कैसरगंज सीट से बसपा कैंडिडेट खालिद खान का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। किसी शख्स से फोन पर बातचीत करते हुए उन्होंने पार्टी कीर तरफ से टिकट से लेकर रैली तक के लिए रुपये की डिमांड की बात कही है।
 अब तक दे चुका हूं पौने 2 करोड़ अब हो रही ये डिमांड
अब तक दे चुका हूं पौने 2 करोड़ अब हो रही ये डिमांड
खालिद खान फोन पर किसी हाफिज नाम के शख्स से बातचीत कररहे हैं। खालिद ने बातचीत में कहा कि टिकट मिलने से पार्टी हाईकमान को अब तक पौने 2 करोड़ रुपए दे चुका हूं। रैली के नाम पर अभी 20 लाख रुपए और मांगे जा रहे हैं।
बसपा कैंडिडेट ने आडियों को बताया फर्जी, लगाया साजिश का आरोपी
बातचीत में बसपा प्रत्याशी खालिद खान ने कहा.ये मेरा ऑडियो नहीं है। पिछले चुनावों में भी विरोधियों ने ऐसी ही चाल चली थी। लेकिन 5 साल तक मेरे काम को देखते हुए बहन जी ने मुझे टिकट दिया है। पिछले चुनावों में भी कुछ लोगों ने मेरी आवाज में कार्यकर्ताओं से बदतमीजी से बात की थी। इसके पीछे कैसरगंज सीट से चुनाव लड़ चुके बाबू खान का हाथ है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					