विराट और पुजारा के बाद टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी जून में काउंटी क्रिकेट खेलता दिखाई देगा.लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे 150 KM/H की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज वरूण आरोन अगामी सत्र में इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशर के लिए खेलेंगे. राष्ट्रीय टीम के लिए नौ टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय खेलने वाले आरोन अंतिम बार 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम में शामिल थे. वह इससे पहले डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं.
लीसेस्टरशर टीम के मुख्य कोच पॉल निक्सन ने कहा, ‘‘आरोन शानदार खिलाड़ी है और उनका कौशल इंग्लैंड के हालात में शुरूआती सत्र के लिए उपयुक्त है. हमें काउंटी चैम्पियनशिप और रॉयल लंदन एकदिवसीय कप के लिए उनकी सेवाएं मिलने की खुशी है.’’
आरोन को टीम में पाकिस्तान के मुहम्मद अब्बास की जगह शामिल किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के कारण अनुपस्थित होंगे. वहीं एक अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी सोहेल खान चोटिल हो गए हैं. वह 20 जून तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे. इस मौके पर आरोन ने कहा, ‘‘ मैं सत्र के शुरूआती मैचों के लिए फॉक्सेस लीसेस्टरशर से मिले मौके का लुत्फ उठा रहा हूं. काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा.’’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features