अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और अपना वीकेंड थ्रिल में बिताना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी है, जो कदम-कदम पर आपको खौफ का एहसास कराती है। यह फिल्म सिर्फ डराने वाली नहीं, बल्कि दिमाग के साथ भी खेलती है, जिससे हर सीन में सस्पेंस और डर बढ़ता जाता है लेकिन देखने से पहले अपने दिल को मजबूत कर लें।
फिल्म की कहानी एक लड़की और एक बीमार आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी जिंदगी अचानक एक बुरे सपने जैसी हो जाती है। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है फिलीपीन की साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर आइसोलेटेड जिसका निर्देशन बेनेडिक्ट मिक ने किया है। उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।
थिएटर्स में रिलीज हुई थी फिल्म
इसमें जोएल टोरे और यासी प्रेसमैन मुख्य भूमिका में हैं। यह यासी प्रेसमैन की पहली हॉरर फिल्म है। फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने से पहले सिनेमाघरों में आई थी। यह इसी साल 30 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब तीन महीने बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया है।
रूह कंपाने वाली फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी रोज़ नाम की एक नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे काम के चलते दूरदराज के घर में एक अजीब और डिमेंशिया से पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति की देखभाल करनी पड़ती है। जल्द ही उसे किसी के उसे देखते रहने के भयानक दृश्य दिखाई देने लगते हैं। उसके बाद सस्पेंस, थ्रिल और खौफ का सिलसिला शुरू होता है।
कब और कहां देखें आइसोलेटेड मूवी?
इस फिल्म को IMDb की तरफ से 4.9 रेटिंग मिली है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल करें। यकीनन यह आपको बोर नहीं होने देगी। आइसोलेटेड मूवी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features