गोरखपुर के कैंट इलाके की युवती के साथ बड़हलगंज क्षेत्र निवासी युवक ने पहले दुष्कर्म किया। बाद में दबाव बनाने पर कोर्ट मैरेज कर लिया। कुछ दिन बीतने पर पति और ससुराल के लोगों तथा रिश्तेदारों ने 30 लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया। पीडि़ता की गुहार पर कैंट पुलिस ने रविवार की देर शाम इस मामले में पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पीडि़ता के पिता की 2003 में और मां की 2007 में मौत हो गई थी। उसका पालन-पोषण दादा-दादी ने किया है। बड़हलगंज क्षेत्र के मऊ बुजुर्ग गांव निवासी दूर के रिश्तेदार अनूप दूबे का पीडि़ता के घर पहले से आना जाना था। वर्ष 2019 में वह वैष्णो देवी का दर्शन कराने ले गया। आरोप है कि इस दौरान होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में होश में आने पर युवती ने विरोध किया तो उसने शादी करने का भरोसा दिया। इसे बाद 26 जुलाई 2020 को उसने दोबारा उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने पर 31 जुलाई 2020 को अनूप ने उसके साथ कोर्ट मैरेज कर लिया।
आरोप है कि शादी के कुछ ही दिन बाद अनूप दूबे, उसके पिता हर्षवर्धन दूबे, भाई आशुतोष, बड़हलगंज के ही जाईपार निवासी रिश्तेदार आदित्य दूबे तथा गोला क्षेत्र के झरकटा निवासी अनूप के बहनोई शत्रुघ्न शुक्ल दहेज में 30 लाख रुपये की मांग करने लगे। इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने पर उन्होंने मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट, दहेज के लिए उत्पीडऩ करने और दहेज प्रतिषेध अनिधियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features