फाइनली ये तय हो गया कि इंडियन क्रिकेट टीम 1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेगी. इंडिया ने अपनी टीम डिक्लेयर कर दी है और आईपीएल के बाद सोनी छोड़कर स्टार स्पोर्ट्स चैनल रीचार्ज करवाने का इंतज़ाम कर लेना ही समझदारी का परिचय होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी को मिनी-वर्ल्ड कप कहा जा सकता है और वर्ल्ड कप की ही तर्ज पर ये टूर्नामेंट भी हर चार साल पर खेला जाता है. हालांकि ये 4 साल वाली बात 2008 से लागू हुई. जब पिछले ही साल (2007 में) खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप की वजह से आईसीसी टूर्नामेंट्स में आई बाढ़ की वजह से 2006 के बाद इसे 2009 में करवाया गया. 2006 तक इसे हर दो साल पर करवाया जाता था.
2009 में इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता. 2013 में इंडिया ने. इंडिया की टीम इस बार नई कप्तानी में ट्रॉफी डिफेंड करने उतरेगी. 4 जून को इंडिया का मैच पाकिस्तान से होना तय हुआ है. टीम में जो लोग शामिल किये गए हैं और जो इंग्लैंड के वीज़ा पर मुहर लगवा कर पौने दस घंटे की फ्लाइट में बैठेंगे वो नाम हैं:
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features