रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं को मोदी सरकार कल यानी बुधवार को एक खास तोहफा देने वाली है. 27 जून को केंद्र सरकार एक जॉब पोर्टल लॉन्च करने वाली है.
शुरुआती दौर में इस पोर्टल पर 4.40 लाख प्रशिक्षित युवाओं का डाटाबेस मौजूद होगा. इसके अलावा 2400 से ज्यादा रिक्रूटर्स भी इस पोर्टल पर मौजूद हैं. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) सचिव एके पांडा ने बताया कि इस पोर्टल पर रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं और नौकरी देने वालों को जोड़ने का सिलसिला जारी रहेगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को इस पोर्टल के साथ ही सोलर चरखा मिशन को भी लॉन्च करेंगे. इसके तहत 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी शुरुआती दो सालों में 50 क्लस्टरों को दी जाएगी.
सरकार को उम्मीद है कि यह योजना देश में 1 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा करने में मदद करेगी. यह कार्यक्रम इंटरनेशनल एमएसएमई डे के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features