उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के एक कर्मचारी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को खुफिया जानकारी उपलब्ध कराने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि आडिर्नेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद में चार्ज मैन के पद पर कार्यरत रवीन्द्र कुमार को एटीएस ने पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मी गिरफ्तार
पाकिस्तानी एजेंट ने छद्म नाम से फेसबुक के जरिए रविन्द्र से दोस्ती गांठी थी। गुप्तचर एजेंसियों को पता लगा था कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के हैंडलरों द्वारा छद्म नाम से विदेश मंत्रालय और केंद्र सरकार के कर्मचारियों से धन का लालच देकर खुफिया जानकारी ली जा रही है।
इस सिलसिले में जांच के दौरान आगरा के सदर क्षेत्र निवासी रविन्द्र कुमार (45) का नाम सामने आया जिसे एटीएस आगरा ने गुरुवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद रविन्द्र को लखनऊ बुलाया था। पूछताछ के क्रम में रविन्द्र के फोन पर पाकिस्तानी एजेंट को भेजे गए गोपनीय दस्तावेज मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ में किए कई चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में रविन्द्र में बताया कि वह 2006 से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत है और 2009 से आडिर्नेंस फैक्ट्री हजरतपुर में तैनात है। पिछले साल जून जुलाई में उसकी दोस्ती फेसबुक में नेहा शर्मा (पाकिस्तानी हैंडलर) नामक लड़की से हुई थी। जिससे वह अक्सर व्हाट्सएप चैटिंग,आडियो और वीडियो काल करता था। प्यार मोहब्बत की बातें करता था। मालामाल होने के लालच में वह आडिर्नेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी व्हाट्सएप के जरिए भेजता था और भेजने के बाद तुरंत व्हाट्सएप से डिलीट कर देता था मगर अनजाने में कुछ दस्तावेज मेमोरी में सेव रह गए और वह धरा गया।