उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर और गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या में अब गैंगस्टर रोहित मोई का नाम सामने आया है। पुलिस इससे पूछताछ की तैयारी कर रही है। फिलहाल, रोहित मंडोली जेल में बंद है। रोहित ने अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के आरोपियों को जिगाना पिस्टल मुहैया कराई थी। वहीं, नोएडा पुलिस गैंगस्टर कपिल मान को भी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
![](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot-2024-02-21-124342-660x330.png)