इन दिनों यूपी और गुजरात के राज्य सभा चुनाव की चर्चा जोरों पर है. यूँ तो यह चुनाव सामान्य तरीके से निपट जाते लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजनीतिक दांव चलते हुए यूपी की 10 सीटों के लिए 11 और गुजरात की 4 सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों का पर्चा दाखिल कराकर चुनाव को और भी रोचक बना दिया है.
गौरतलब है कि यूपी में भाजपा के आठ उम्मीदवारों अरुण जेटली, अशोक वाजपेयी, अनिल जैन, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, जीवीएल नरसिम्हा राव, हरनाथ सिंह यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है. लेकिन भाजपा ने नामांकन प्रक्रिया खत्म होने से पहले तीन और उम्मीदवारों अनिल अग्रवाल, सलिल विश्नोई और विद्यासागर सोनकर का नामांकन करा दिया. इसके कारण सपा के समर्थन से खड़े बसपा उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ने की सम्भावना है.
आपको बता दें कि भाजपा ने ऐसे ही हालात गुजरात में भी निर्मित कर दिए हैं.गुजरात में भाजपा और कांग्रेस अपने विधायकों की संख्या के आधार पर दो-दो उम्मीदवारों को जीत दिलवा सकती है.लेकिन यहां भी भाजपा के तीसरे उम्मीदवार ने इस चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मार्च है. यदि आवश्यक हुआ तो 23 मार्च को मतदान होगा .उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना की जाएगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features