कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित भागीदारी न्याय सम्मेलन के जरिए विभिन्न जातियों को गोलबंद करने की रणनीति अपनाई जाएगी। इस दौरान सामाजिक न्याय को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत भी होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अनिल जयहिंद मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद तनुज पुनिया, राकेश राठौर, विधायक वीरेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक व ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभाग की ओर से 14 जून से 14 जुलाई तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
आज से शुरू होगी जोनवार बैठक
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश मुख्यालय में जोनवार बैठकें भी शुरू हो रही हैं। प्रदेश में पांच स्तरीय संगठन निर्माण कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके तहत 14 जून को पश्चिम जोन, 15 को बृज, 16 को बुंदेलखंड, 17 को पूर्वांचल, 18 जून को अवध एवं 19 को प्रयाग जोन के जिला/शहर अध्यक्षों एवं समन्वयवकों की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अलावा सह प्रभारी धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल भी मौजूद रहेंगे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					