यूपी: जीरो पॉवर्टी अभियान में परिवारों के मुखिया को दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग

यूपी में सरकार के जीरो पॉवर्टी अभियान में परिवारों के मुखिया को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाई जाएगी। इसके लिए पहले चरण में 300 परिवार चिह्नित किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत चिह्नित निर्धन परिवारों के सदस्यों को न सिर्फ कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ेगी, बल्कि उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार भी दिलाएगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान उन योजनाओं में से है जो गरीबों को वास्तविक सशक्तीकरण की ओर ले जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह प्रयास भविष्य में पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकता है, जहां सरकार और उद्योग जगत मिलकर गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। पहले चरण में अभियान के तहत चिह्नित 300 निर्धन परिवार के मुखिया को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद प्रदेश भर में अभियान के तहत चिह्नित सभी परिवार के मुखिया को उप्र. कौशल विकास विभाग की ओर से स्किल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। इससे एक हजार ट्रेनिंग पार्टनर भी जुड़ेंगे।

सात तरह का दिलाएंगे प्रशिक्षण
मुख्य सचिव ने बताया कि परिवार के मुखिया को 360 डिग्री फॉर्मूले के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें ऑफिस, टॉयलेट क्लीनिंग, गेस्ट अटेंडेंट, हाउसकीपिंग, हॉस्पिटैलिटी जैसी सात तरह के प्रशिक्षण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें भाषा में भी पारंगत बनाया जाएगा ताकि वे कॉर्पोरेट सेक्टर में आत्मविश्वास के साथ काम कर सकें। रोजगार दिलाने में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि प्रशिक्षित मुखिया को कम से कम 18400 रुपये मासिक वेतन मिले।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com