टीवी शो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो अपडेट किया था जिसमे उन्होंने यूपी के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ को गो रक्षा के नाम पर भड़काने का आरोप लगाया हैं.

एजाज खान ने मुख्मंत्री को चेतावनी देते हुआ कहा ”अगर उनको गो रक्षा करनी ही हैं तो हार्ले डेविडसन कंपनी बंद करवा दे क्यों की यह कंपनी भी गाय से बने प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. यही नहीं एजाज ने कुछ टाइम पहले सोशल मीडिया पर एक विडियोइ किया हैं अब काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो के जरिये एजाज योगी को चेतावनी देहे है की अगर हिम्मत हैं तो हार्ले डेविडसन कंपनी बंद कर के दिखाए.
एजाज ने साथ में कहा ”कश्मीर में इतने लोग मर रहे हैं उसकी किसी को चिंता नहीं हैं, सड़क पर रहने वाली गाय को चोट लग जाती हैं पर उनको देखने या उनके इलाज के लिए कोई भी आगे नहीं आता हैं. पर योगी बस गो रक्षा के नाम पर भारत में हिन्दू और मुलिमो को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं जिससे दंगा हो. पर में डरने वाला नहीं हूँ में वही करूँगा जो मुझे करना हैं, मुझे किसी से भी डर नहीं लगता हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features