मुख्तार अंसारी अंतर-राज्यिय आपराधिक गैंग IS 191, HS 16B के संरक्षण में दो दशकों से अवैध बूचड़खाना संचालन में लिप्त 08 अवैध कटान माफिया के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही, 05 गिरफ्तार, 03 के विरुद्ध 25000 का पुरुस्कार घोषित
अवैध कटान व अवैध बूचड़खानों पर कठोर कार्यवाही के क्रम में नगर क्षेत्र में बीचोंबीच लगभग 20 वर्षों से अवैध रुप से नगर पालिका के जर्जर भवन में संचालित अवैध बूचड़खाने पर भारी फोर्स के साथ दबिश देकर 11 लोगों को दो दर्जन जानवर व 800 किलो मांस के साथ गिरफ्तार कर धारा 153A, 420,429 Ipc, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
यह अवैध बूचड़खाना मुख्तार अंसारी के गुर्गों की शह पर शहर के बीचों बीच पिछले दो दशकों से लगातार संचालित हो रहा था। गैंग चार्ट तैयार कर आज 08 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। इनमे से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है
जिनका विवरण :
1. गैंग लीडर शकील अहमद उर्फ बबलू पुत्र वकील अहमद
2. एखलाक अहमद पुत्र स्व अब्दुल जब्बार
3.जावेद अख्तर पुत्र मो यूसफ़
4.अब्दुर्रहमान पुत्र स्व मो यूसुफ
5.अजमल कुरेशी पुत्र अब्दुल रहमान
इन सभी की अवैध कटान से अर्जित संपत्ति को 14(1) गैंगस्टर एक्ट में जब्त करने की कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गयी है।
03 शेष फरार अभियुक्तों ( शकील अहमद पुत्र स्व मु यूसुफ, रिजवान अहमद पुत्र रफीक अहमद, मौ कैफ पुत्र रिजवान अहमद) के विरुद्ध ₹25000 /- का पुरुस्कार घोषित किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features