उत्तर प्रदेश ने 41वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का खिताब रविवार को अपने नाम किया वहीं पश्चिम बंगाल उपविजेता रहा।
ताइक्वांडो (खेरोगी) प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने 13 गोल्ड, 15 सिल्वर, 16 ब्रॉन्ज़ के साथ चैंपियनशिप ट्राफी उठाई। दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल ने 11 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ के अपने नाम किये। तीसरे स्थान पर पंजाब ने सात गोल्ड, सात सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज़ के साथ अपना स्थान बनाया। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जिम्मी आर जगतियानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आज चैंपियनशिप में बाज़ी मारी।
प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जैसवाल, ग्रैंड मास्टर गौरव सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। 41 वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दौरान फेडरेशन का चुनाव भी संपंन हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से पवन सिंह चौहान को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features