यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। सोमवार को भी सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कापियों में से रुपये निकले।  
 
कापी में किसी परीक्षार्थी ने पास करने के लिए गुरु जी से प्रार्थना की है तो किसी ने विज्ञान चालीसा ही दिख डाली है। हाईस्कूल विज्ञान विषय की कापी में एक परीक्षार्थी ने कुछ इस तरह से विज्ञान चालीसा लिखी थी। 
‘जय-जय विज्ञान के सागर, तबही इलेक्ट्रान के दर्शन। क्यूरी मैडम परम सुजाना, परम वेद संबंध पुराना।’ एक परीक्षार्थी ने लिखा है ‘सलाम पढ़ने को-या ख्वाजा गरीब नवाज करम आप हो 90 फीसदी पास हो’।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					