ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब महंगा हो गया है। लर्निंग लाइसेंस के लिए अब 30 रुपये के स्थान पर 200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, परमानेंट लाइसेंस के लिए अब 250 रुपये के स्थान पर 700 रुपये जमा करने होंगे।
यह बदलाव
– लर्निंग लाइसेंस के लिए अब 200 रुपये शुल्क लिया जाएगा। इसमें 150 रुपये लर्निंग लाइसेंस की फीस व 50 रुपये ड्राइविंग लाइसेंस की टेस्ट फीस है। बिजली विभाग में तैनात संविदाकर्मी ने दी जान
यदि टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो रिपीट टेस्ट के लिए 300 रुपये अतिरिक्त फीस देनी होगी। पहले यह फीस केवल 50 रुपये थी।
– परमानेंट लाइसेंस के लिए अब 700 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें 300 रुपये डीएल फीस, 200 रुपये डीएल जारी करने की फीस के साथ ही 200 रुपये स्मार्ट कार्ड के देने होंगे।
पहले 250 रुपये में 200 रुपये स्मार्ट कार्ड का व 50 रुपये डीएल की फीस थी।