उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. गुरुवार को मौनी अमावस्या के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज में रहेंगी. प्रियंका यहां पर संगम में स्नान करेंगी और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगी.

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के दिन को दान, स्नान के लिए शुभ माना जाता है, ऐसे में इसी मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रयागराज दौरा हो रहा है.
आपको बता दें कि बीते दिन भी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में ही थीं. प्रियंका ने सहारनपुर में हुई किसान महापंचायत में हिस्सा लिया था, जिसके जरिए प्रियंका ने मोदी सरकार के कृषि कानूनों को निशाने पर लिया था.
यूपी में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होना है, प्रियंका गांधी यूपी कांग्रेस की प्रभारी हैं ऐसे में उनकी ओर से लगातार यहां कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features