लखनऊ के दशहरी आम की धमक ऐसी है कि उसके निर्यात के लिए एडवांस में एयर स्पेस बुक किया जा रहा है। कई देशों में इस आम की सप्लाई होती है।
अपनी मिठास के लिए मशहूर लखनवी दशहरी को देश से लेकर विदेशों तक बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मंडलायुक्त ने बुधवार को आयुक्त कक्ष कार्यालय में आम निर्यात कोर कमेटी के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की। अब आम के निर्यात के लिए एडवांस में एयर स्पेस बुक होगा। इसके अलावा देश में कई शहरों की प्रमुख जगहों पर इसके बिक्री काउंटर भी लगाए जाएंगे।
डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि दशहरी के प्रमोशन और निर्यात के लिए एयरपोर्ट पर सुविधाएं देने के साथ एडवांस में एयर स्पेस बुक किया जाएगा। उन्होंने निर्यातकों को फार्मर प्रोडयूसर आर्गनाइजेशन के साथ संबद्धता के निर्देश दिए। साथ ही शहर के होटलों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म, बस स्टेशन और व्यावसायिक स्थानों पर निशुल्क कैनोपी के जरिये सेल काउंटर लगाने के लिए कहा।
मंडलायुक्त ने हॉर्टिकल्चर फेडरेशन को निर्देश दिए कि यूपी से बाहर कम से कम चार बड़े शहरों में किसानों से समझौता कर दशहरी आम की बिक्री की व्यवस्था बनाई जाए। बैठक में सीडीओ अजय जैन, उपनिदेशक मंडी परिषद रामजी मिश्रा, डीडी उद्यान डॉ. डीके वर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. डीवी सिंह व व्यावसायिक संस्थान व उनकी एसोसिएशन और एफपीओ के प्रगतिशील किसान थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features