सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2 मई को तूफान में तबाह हुए लोगों की राहत के लिए शनिवार को आगरा और कानपुर में कई घोषणाएं की। कच्चे मकान वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान देने का एलान किया। कहा, तूफान, बरसात और ओलावृष्टि में सबसे पहले कच्चे मकान गिरते हैं। इससे जनहानि की भी आशंका रहती है, इसलिए गांवों में कच्चे मकान वालों को एक लाख 20 हजार रुपये देकर पक्के मकान बनवाए जाएंगे। सीएम योगी ने शनिवार को आगरा में प्रभावित इलाकों का हेलीकॉप्टर से जायजा लिया। पीड़ितों को चेक बांटे। अस्पतालों में पीड़ितों से मिले। सीएम ने दावा किया कि 98 फीसदी पीड़ितों को मुआवजा दिया जा चुका है।
सीएम ने स्थगित की राजस्व-बिजली के बिलों की वसूली
– सीएम योगी ने कहा, प्रभावित गांवों में राजस्व वसूली व बिजली के बिलों की तत्काल स्थगित करा दें।
– किसी पीड़ित परिवार में अगर शादी योग्य बेटी है तो उसका विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराएं।
– प्रभावित इलाकों में 7 दिन में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो। राहत कार्यों में लापरवाही हुई तो अफसरों पर कार्रवाई होगी।
– बागवानी का नुकसान हुआ है तो उसका भी मुआवजा दिया जाए।