कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. कुत्ता इंसानों के साथ रहता है, उनकी जिंदगी के साथ सामंजस्य बिठाता है. लेकिन अगर एक कु्त्ता इंसानों की तरह काम करने लगे को आपको कैसा लगेगा.
दरअसल, हॉन्ग कॉन्ग में ‘चिको’ नाम का एक कुत्ता है, जो बिल्कुल इंसानों की तरह ही काम करता है. वह फ्रिज से बोतल निकाल कर पानी पीता है तो कभी किताबों में रंग भरता है. इतना ही नहीं, चिको लैपटॉप पर फिल्में देखने का भी शौकीन है.
चिको के मालिक ने सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो साझा किया है.
https://youtu.be/qOswFGN7gt4
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features