बाल कलाकार उजैर बसर को आगामी शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में भगवान गणेश की भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है. उन्होंने कहा कि वह इस शो को लेकर उत्साहित हैं.
उजैर ने अपने बयान में कहा – मैं गणेश की भूमिका निभाऊंगा और मैं वास्तव में इस किरदार को लेकर उत्साहित हूं. जैसा कि मुझे गणेश के जीवन के बारे में अच्छे से पता चलेगा तो यह एक रोचक सफर होगा.
#Video: ये है दुनिया के सबसे ज्यादा रोमांटिक कपल्स में से एक, काबिले तारीफ है इनका सेक्स…
इस पौराणिक शो के निर्माताओं ने गणेश की भूमिका के लिए कई बाल कलाकारों का ऑडिशन लिया और आखिरकार उजैर क्रिएटिव टीम का दिल जीतने में कामयाब रहे.
#Video में देखें आज का रोमांस…एक ऐसा क्लब जहां लोग बना रहें है डॉल के साथ संबंध और ले अनोखा अनुभव
कौन हैं भगवान गणेश
धार्मिक मान्यतानुसार हिन्दू धर्म में गणेश जी सर्वोपरि स्थान रखते हैं. सभी देवताओं में इनकी पूजा-अर्चना सर्वप्रथम की जाती है. श्री गणेश जी विघ्न विनायक हैं. भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मध्याह्न के समय गणेश जी का जन्म हुआ था. ये शि. व और पार्वती के दूसरे पुत्र हैं. भगवान गणेश का स्वरूप अत्यन्त ही मनोहर एवं मंगलदायक हैवे एकदन्त और चतुर्बाहु हैं. अपने चारों हाथों में वे क्रमश: पाश, अंकुश, मोदकपात्र तथा वरमुद्रा धारण करते हैं.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					