अच्छे व स्वस्थ जीवन की कामना सभी को होती है. हर कोई ये कोशिश करता है कि वो अपने परिवार की जीविका के लिए उचित संसाधन इकट्ठा कर सके ताकि जीवन अच्छे से चलता रहे. ऐसे में देवी दुर्गा के मंत्र अचूक उपाय साबित होते हैं.
आस्था और भक्ति का पर्व नवरात्र शुरू हो चुका हैं. भक्त अपनी अपनी श्रद्धा के मुताबिक मातारानी की पूजा अर्चना करने में लगे हुए हैं. पर आज हम आपको बताते है देवी मां के ऐसे मंत्र के बारे में जिससे बदहाली, रोग, कर्ज, शत्रु बाधा सब झट से खत्म हो जाती है. इस मंत्र के प्रताप से इंसान को सिद्धि, संतान, सफलता सबकी प्राप्ति हो जाती है.
माता दुर्गा की उपासना के लिए आठ अक्षरों का 1 अद्भुत मंत्र बताया गया है वो है ‘ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नम:’इस मंत्र. को जपने का सीधा और सरल उपाय है. इसे करने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है. आप चाहें तो हर दिन इसका जाप कर सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features