लखनऊ: यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश की ब्योरोक्रेसी में आज पहली बार बड़ा बदलाव किया गया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें प्रमुख सूचना सचिव नवनीत सहगल को हटा दिया गया है और अब उनका काम अवनीश अवस्थी देखेंगे।
सरकार ने मृत्युंजय कुमार नारायण को सीएम योगी का नया सचिव बनाया है वहीं अलावा अनीता सिंह, डिंपल वर्मा, रमा रमण को प्रतीक्षारत किया गया है। विजय कुमार यादव उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्रधिकरण से हटाया गया है वहीं ग्रेटर नोएडा, नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल को भी हटाया गया है। इनके अलावा डॉ हरिओम, अनीता सिंहए डा. गुरदीप सिंह और अमित कुमार घोष को हटाया गया है। आलोक सिन्हा को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्घोगिक विकास तथा एनआरआई विभाग का जिम्मा दिया गया है।
राजा प्रताप सिंह को राजस्व परिषद के सदस्य से अपर मुख्य सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पद पर तैनात किया गया है। उन्हें राजस्व परिषद यूपी, लखनऊ के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।अनीता कुमार मेश्राम को बाल विकास और पुष्टाहार का सचिव बनाया गया है। भुवनेश कुमार को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के पद पर बनाए रखते हुए प्रविधिक शिक्षा विभाग के पद के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रणवीर प्रसाद को उनके आयुक्त एवं निदेशक हाथकरघा एवं वस्त्रोद्घोग के अलावा यूपी एसआईडीसी एवं यूपी लघु उद्घोग निगम का आयुक्त व निदेशक बनाया गया है।
आमोद कुमार को राजस्व परिषद इलाहाबाद का सदस्य,न्यायिक बनाया गया है। पन्थारी यादव को भी इसी पद पर पदस्थ किया गया है। अमित मोहन प्रसाद को उनके वर्तमान पद के साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडाए ग्रेटर नोएडा और गौतमबुद्ध नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।