मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को ट्रांसफर-पोस्टिंग के चक्कर में न फंसने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग की चिंता छोड़कर अपने विभागों पर ध्यान दें।शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द पर थोड़ी मिली राहत, TIT पास बने रहेंगे शिक्षक…
सीएम योगी ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रियों की क्लास ली। ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर मिल रहे फीडबैक पर आगाह किया।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने किसी विभाग या मंत्री का नाम तो नहीं लिया, लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने में उलझे मंत्रियों को इशारे-इशारे में चेतावनी दे दी।
रामनाथ कोविंद के शपथ लेते ही संसद के सेंट्रल हॉल में गूंजे ‘जय श्री राम’ के नारे…
सीएम का इशारा दागी अफसरों के तबादले-पोस्टिंग के लिए डाले जा रहे दबाव की तरफ भी था। उनका कहना था कि मंत्रियों के स्तर से विवादित या दागी छवि के लोगों के लिए कतई सिफारिश नहीं की जानी चाहिए।
विवादित बयान से भी बचें
सीएम ने कहा कि बजट सत्र समाप्त होने को है, इसलिए कोई मंत्री ऐसा बयान न दे जिससे विवाद खड़ा हो और सरकार की किरकिरी हो।
उन्होंने सभी मंत्रियों को बजट सत्र के बाद जिलों में कम से कम तीन दिन का प्रवास करने, सरकार की उपलब्धियां बताने और लोगों की दिक्कतों का निराकरण करने का निर्देश दिया है।