लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। लखनऊ के लोकभवन में हुई यह बैठक डेढ़ घंटे चली। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य के अलावा तमाम मंत्री पहुंचे। प्रदेश सरकार ने यूपी के लघु व सीमांत किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला इस कैबिनेट फैसला किया है।
कैबिनेट के फैसले
पांच हजार गेहूं के केन्द्र बनेंगेए मंत्री करेंगे गेहूं खरीद की मॉनिटरिंग।
80 लाख गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है। पहले चलण में 40 लाख मेट्रिक टन खरीद का लक्ष्य।
1625 गेहूं का समर्थन मूल्य होगा।
10 रुपए क्विंटल ढुलाई और लदाई अलग से दी जाएगी
गेहूं खरीद का पैसा सीधे किसान के खाते में जाएगा
एंटी रोमियो दल अच्छा काम कर रहा है, पुलिसवाले किसी का उत्पीडऩ ना करें।
गरीब उद्योग नीति बनेगी ताकि राज्य के युवा बाहर जाकर नौकरी ना करनी पड़ी। इसके लिए मंत्रियों का एक समूह बनेगा जो दूसरे राज्यों में जाकर उनकी उद्योग नीति को देखेगा और उन्हें हमारे राज्य में लागू किया जाएगा।