जयपुर। राजनीतिक गलियारों से ऐसा पहली बार नहीं किसी नेता, विधायक या मंत्री की अश्लील फोटो-वीडियो समाज के सामने आई हो। इन दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान के भरतपुर से बीजेपी विधायक विजय बंसल की आपत्तिजनक फोटो वायरल हो रही है।यह भी पढ़े:> अभी-अभी: प्रियंका चोपड़ा का S-Ex विडियो हुआ लीक, देखे वीडियो..
विजय बंसल का राजस्थान की बीजेपी सरकार में ऊंचा कद माना जाता है। बहरहाल, विजय बंसल इस फोटो को झूठा ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने अपनी विरोधी बीएसपी पार्टी के नेता संजय गेरा के भाई साहिल गेरा पर शक जताया है। विधायक विजय बंसल ने कहा कि साहिल गेरा ने ही ये फोटो वायरल की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
thedailygraph.co.in:से साभार…