पटना [राज्य ब्यूरो]। लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों में जारी माथापच्ची के बीच राजद ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्रियों रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल करने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। रामविलास पासवान अपने बेटे चिराग पासवान की राजनीतिक सेटिंग के लिए महागठबंधन में आ सकते हैं। यह हमारा नहीं, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह का कहना है।
हैसियत के हिसाब से दी जा सकतीं सीटें
सच्चाई जल्द आ जाएगी सामने
रघुवंश ने पासवान और कुशवाहा की तुलना जीतन राम मांझी से करते हुए कहा कि मैं पहले कहता था कि मांझी और उनके पुत्र का मन राजग में नहीं लग रहा है, लेकिन मेरी बातों को लोग हवा में उड़ा रहे थे। आखिर तब माने जब मांझी ने पाला बदल लिया। अब पासवान और कुशवाहा को लेकर भी मांझी की तरह ही सोचा जा रहा है, लेकिन सचाई है कि जल्द दोनों इधर आने वाले हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features