जल्द ही हॉलीवुड की फिल्म ‘इट’ में बहुत ही शानदार भूमिका निभा चुकी सोफिया लिलिस एक फिल्म में नजर आने वाली है जो जासूसों पर आधारित होगी. जी हाँ, जिस फिल्म में सोफिया नजर आने वाली है वह जासूसी की किताब ‘नैन्सी ड्रियू’ से प्रेरित होकर बनाई जा रही है. सोफिया ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और उन्हें हर फिल्म में पसंद भी किया गया. सोफिया ने फिल्म ‘इट’ में बहुत ही शानदार भूमिका निभाई थी और इस भूमिका को बहुत पसंद भी किया गया था. अब सोफिया को फिल्म ‘नैन्सी ड्रियू एंड द हिडन स्टेयरकेस’ के लिए ऑफर मिला है जो वाकई में एक शानदार फिल्म होगी. इस फिल्म के लिए सोफिया को वॉर्नर ब्रदर्स की तरफ से ऑफर मिला है, आपको बता दें कि यह उन्ही की फिल्म है.
इस फिल्म के सह-निर्माण के लिए टीवी होस्ट ऐलन डेजेनरेस को चुना गया है. ‘नैन्सी ड्रियू’ पर आधारित किताब बहुत ही रहस्यमयी रही थी और यह किताब साल 1930 में आई थी. इस किताब के लेखक की बात करें तो वह मिल्ड्रेड बेंसन रहे थे जिन्होंने इसे कैरोलिन कीनी के नाम से लिखा था. मिल्ड्रेड एक बहुत ही अच्छे लेखक थे और वह एक अमेरिकी पत्रकार भी थे. इस किताब के पहले भी इसी किताब पर फिल्म बनाई जा चुकी है जिसका निर्देशन विलियम्स क्लेमेन्स ने किया और वह फिल्म साल 1939 में आई थी.