जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव पवें झिंगड़ां नजदीक एक निजी कंपनी की यात्रियों से भरी बस पलट गई।
बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे और यह बस पठानकोट से जालंधर आ रही थी। इस भयानक हादसे से हर तरफ हाहाकार मच गई। बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं और घायलों को सड़क सुरक्षा बल की टीम द्वारा दसूहा और टांडा के सरकारी अस्पताल में ले जाया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही दसूहा और टांडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और यात्रियों को टांडा और दसूहा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं की एंबुलेंस भी बचाव कार्य में जुट गई हैं। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है और मामले की जांच कर रही है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					