उच्चतम न्यायालय से नियुक्त प्रशासकों की समिति ने राज्य क्रिकेट संघों से एक मार्च तक लोढ़ा समिति के निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने की पुष्टि करने को कहा है।

बीसीसीआई के प्रशासकों की चार सदस्यीय समिति ने सभी राज्य संघों को भेजे गये पत्र में कहा है कि है उन्हें लोढ़ा समिति के सुधारों को पूरी सख्ती से आगे बढ़ाना होगा जिसमें 70 साल की आयु सीमा और नौ साल अवधि तक ही पद पर बने रहना भी शामिल है।
सीओए ने राज्य संघों को भेजे पत्र में आगे कहा है, ‘आपको अपने वर्तमान पदाधिकारियों और सदस्यों से शपथ पत्र भी लेना होगा कि वे मानदंडों के हिसाब से अयोग्य नहीं है और इन प्रतियों को प्रशासकों की समिति को भेजना होगा। यह सब एक मार्च 2017 के शाम पांच बजे तक पूरा हो जाना चाहिए।’
इस पत्र की एक प्रति मिली है जिसमें सुशासन और पारदर्शिता का भी जिक्र है जैसे अपनी वेबसाइट पर उन सदस्यों के नाम देना जो मतदान का अधिकार रखते हैं। इसके अनुसार, ‘आपके वर्तमान पदाधिकारियों, उनकी उम्र, जिस तिथि को उन्होंने पद ग्रहण किया या जब वह आपकी संचालन संस्था – प्रबंध समिति – कार्यकारी समिति के सदस्य बने और पदाधिकारी के रूप में उनके कुल वषरें का ब्योरा भी दें।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features