राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवाररिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, एसएचएसबी की ओर लिखित परीक्षा में कुल 5272 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। चयनित उम्मीदवार अब जल्द ही दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। लिखित परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से Bihar SHSB CHO लिखित परीक्षा का आयोजन बिहार राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी। परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई, 2025 को किया गया था। बता दें, एसएचएसबी की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कल से शुरू
लिखित परीक्षा में सफल हुए 5272 उम्मीदवारों को कल से यानी 11 अगस्त, 2025 से दस्तावेज सत्यापन में भाग लेना होगा। एसएचएसबी की ओर से दस्तावेज सत्यापन की आधिकारिक तारीख भी जारी कर दी गई है। सफल उम्मीदवारों को 11, 12, 13, 14, 18 अगस्त, 2025 को दस्तावेज प्रक्रिया में उपस्थित होना अनिवार्य है। बता दें, उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW), शेखपुरा, पटना-14 में उपस्थित होना होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features