बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के विवादित बयान का जवाब देते हुए राज्य की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने भी विवादित बयान दिया। उन्होंने राय को कही गई बात करके दिखाने की धमकी देते हुए कहा कि पीएम मोदी के हाथ काटने वाले लोग भी मौजूद हैं। खबरों के मुताबिक, राबड़ी देवी ने कहा कि मैं कहती हूं कि हिम्मत है तो काटो, नरेंद्र मोदी का गला और हाथ काटने वाले भी बहुत लोग हैं।
जमीन और होटल के केस में राबड़ी देवी को ईडी और सीबीआई द्वारा समन किया जा रहा है, लेकिन वह अबतक पेश नहीं हुई हैं। इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसियों के चरित्र को जानती हैं और उनके फोन कॉल का जवाब नहीं देंगी। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि अगर एजेंसी सवाल पूछना चाहती हैं तो उनके घर आ जाएं। 
बता दें कि मंगलवार (21 नवंबर) को लालू यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दसवीं बार अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर उनके बेटे तेजस्वी यादव ने अपने पिता की तारीफ करते हुए कहा कि वह ही हैं जो विपक्ष को एकजुट रख सकते हैं।
बता दें कि एक कार्यक्रम में राय ने कहा था कि मोदी की ओर उठने वाली उंगली को, उठने वाले हाथ को हम सब मिलकर तोड़ देंगे, जरूरत पड़ी तो काट भी देंगे। बता दें कि उस वक्त बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी स्टेज पर ही मौजूद थे। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने बयान वापस ले लिया था और कहा था कि वह तो सिर्फ मुहावरा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features