राशिद खान ने UAE के खिलाफ मारा 'पंजा', नायाब-नजीबुल्लाह ने खेली कमाल की पारी: VIDEO

राशिद खान ने UAE के खिलाफ मारा ‘पंजा’, नायाब-नजीबुल्लाह ने खेली कमाल की पारी: VIDEO

राशिद खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने विश्व कप क्वाफाइर मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 5 विकेट से मात देकर विश्व कप अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। सुपर सिक्स के इस मुकाबले में यूएई ने अफगानिस्तान के सामने 178 का लक्ष्य रखा था।  राशिद खान ने UAE के खिलाफ मारा 'पंजा', नायाब-नजीबुल्लाह ने खेली कमाल की पारी: VIDEO

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसकी आधी टीम महज 54 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन ओपनर गुलबादीन नायब (नाबाद 74) और सातवें नंबर पर आए नजीबुल्लाह (नाबाद 63) के अर्धशतक के बदौलत किसी तरह इस मैच को जीतने में कामयाब रही। इन दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 124 रन की नाबाद साझेदारी की। 

इससे पहले युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने 41 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। यूएई की पूरी टीम 43वें ओवर में 177 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मैच में राशिद के अलावा दौलत जादरान ने 45 रन देकर तीन विकेट झटके। इस टूर्नामेंट में यूएई की यह लगातार तीसरी हार रही और इसी के साथ वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने का उसका सपना टूट गया। 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com