नई दिल्ल. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग के ग्रुप चीफ जे वाई ली को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ जे वाई ली कोरिया की राजनधानी सोल के सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पहुंचे थे. कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 
बता दें कि, सैमसंग चीफ ली पर दो कंपनियों के विलय को लेकर सरकार का समर्थन हासिल करने के लिए राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई और लंबे समय से उनके मित्र को 3.6 करोड़ डॉलर की घूस देने का आरोप लगा है. वहीँ ली के खिलाफ गबन, विदेशों में संपत्तियों को छुपाने और झूठे साक्ष्य देने के आरोपों की भी जांच हो रही है. जबकि इससे पहले कोर्ट ने पिछले महीने ली को गिरफ्तार करने के अभियोजकों के पहले प्रयास को खारिज कर दिया था और कहा था कि ली की गिरफ्तारी को न्यायसंगत ठहराने के लिए सबूतों का अभाव है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features