राष्ट्रमंडल खेल 2018 : खेल महाकुम्भ के रोचक तथ्य और आंकड़े

राष्ट्रमंडल खेल का अपना इतिहास रहा है और ये खेल की दुनिया में अद्वितीय हैं क्योंकि यह राष्ट्रमंडल देशों के ऐतिहासिक संबंधों पर आधारित है, जो कि एशियाई, अफ्रीकी और अन्य देशों की एकजुटता का प्रतिक भी समझे जाते है. 2018 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कॉस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक किया जा रहा है. राष्ट्रमंडल खेलों के 2014 के पिछले संस्करण में, भारत कुल मिलाकर 64 पदक (15 स्वर्ण, 30 रजत, 1 9 कांस्य) के साथ पांचवें स्थान पर रहा था. 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का  21वां संस्करण है.

 अभी-अभी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टॉप स्पॉन्सर ने विवादित टीम के साथ खत्म किया समझौता

2018 के राष्ट्रमंडल खेलों की प्रमुख तथ्यों और आंकड़ों पर एक नज़र –

भारत से 221 एथलीट

58 भारतीय कोच

17 पेशेवर भारतीय डॉक्टर

70 प्रतियोगी राष्ट्रों के खिलाडी शामिल होंगे 

5 वी बार ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कर रहा है. 

7 पैरा-स्पोर्ट्स सहित 18 खेल

 275 स्वर्ण पदक पर सबकी नज़र होगी 

6600 एथलीटों और टीम के अधिकारी गोल्ड कोस्ट की यात्रा करेंगे

3500 मान्यताप्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त मीडिया से जुड़े सूत्रों को शामिल किया जाएगा

 30,000 विभिन्न क्षेत्रों में पूर्णकालिक समकक्ष नौकरियां भी लगी 

18 जगहों पर होगा आयोजन जिनमे गोल्ड कोस्ट, ब्रिस्बेन, केर्न्स और टाउन्सविले शामिल  

350 कैमरे लगे है प्रसारण करने के लिए 

1100 घंटे लाइव खेल प्रसारण 

47,000 आवेदनों से 15,000 स्वयंसेवकों का चयन किया गया

4500 निजी सुरक्षा गार्ड

2000 ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल कर्मियों और 3500 क्वींसलैंड पुलिस स्टाफ 

 50000 विदेशी दर्शकों के आने का अनुमान है

1 लाख टिकट बेचे गए हैं वही बिक्री के लिए लगभग 165,000 टिकट शेष है. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com