रविवार को गांधी जयंती के मौके पर अलीगंज थाने के परिसर की बिल्डिं़ पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा गया। ध्वज के फहराये जाने के कुछ ही देर के बाद पुलिस वाले ध्वज के सम्मान को नज़र अंदाज कर गये। पुलिस वालों ने ध्वज के पास ही अपनी अंडरवियर, बनियान व मोजा सुखने के लिए डाल दिया। कुछ ही देर के बाद ध्वज के अपमान की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। ध्वज के अपमान की खबर सोशल मीडिया पर चलते ही पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। आनन-फानन में एसओ अलीगंज हरिशंकर चंद्र थाने पहुंचे और ध्वज के पास तार पर पड़े अण्डर गारमेंट्स को वहां से हटवाया। एसओ अलीगंज ने बताया कि थाने के ऊपरी हिस्से में कुछ सिपाही रहते हैं। उन्होंने ध्वज से कुछ दूरी पर अपने कपड़े सुखाने के लिए डाले थे। हवा चलने की वजह से वह कपड़े ध्वज के पास तक पहुंच गये। उनका कहना है कि किसी भी पुलिसकर्मी का आश्य ध्वज का अपमान करना नहीं था।
गांधी जयंती पर अलीगंज थाने में राष्ट्रीय ध्वज के पास लटके मिले अंडर गारमेंट्स
लखनऊ , 3 अक्टूबर । गांधी जयंती के मौके पर राष्टï्रपिता के सम्मान में थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा गया। अलीगंज में भी ध्वज तो फहरा गया पर हैरानी वाली बात यह रही कि इस जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है, वहीं पुलिस ने वाले अपने अण्डर गारमेंट्स भी सुखने के लिए डाल दिये।