राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की भोर में हुए सड़क हादसे में सीतापुर निवासी एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वह ट्रैक्टर लेकर सीतापुर से अयोध्या की ओर जा रहा था। पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी मवई में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. रविकांत वर्मा ने बताया मृतक का नाम महेंद्र कुमार है, जो सीतापुर जिले के ग्राम बउठा थाना कमलापुर का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने बताया सीएचसी की ओर से सूचना दी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features