आठ बार के ओलंपिक चैंपियन उसैन बोल्ट ने मोनाको डायमंड लीग 100 मीटर की रेस 9.95 सेकंड में जीत ली है. हालांकि दौड़ के आखिरी 30 सेकंड में उनपर काफी दबाव में था. 30 साल के इस जमैकाई दिग्गज को अमेरिका के इसिहा यंग से कड़ी टक्कर मिली. यंग 9.98 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जबकि दक्षिण अफ्रीकी धावक अकानी सिंबाइन (10.02 सेकंड) तीसरे नंबर पर आए.

बोल्ट अगले महीने एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद खेल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने पुष्टि की है कि वह इस चैंपियनशिप में 100 मीटर और 4×100 मीटर की रेस में हिस्सा लेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन 4 से 13 अगस्त तक लंदन में होगा. इसके बाद वह ट्रैक की दुनिया को अलविदा कह देंगे.
उसैन बोल्ट ने 2009 की बर्लिन विश्व चैंपियशिप में 100 मीटर की दूरी 9.58 सेकंड में पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया था. जिसे अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है. वह ऐसे पहले धावक हैं, जिनके नाम 100 और 200 मीटर दोनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features