सीएम धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा के बाद कहा कि सरकार की कोशिश है कि यात्रा सालभर चलती रहे। छह महीने केदारनाथ और शीतकाल में शीतकालीन यात्रा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे हैं। सुबह उन्होंने बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। साथ ही पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। सीएम धामी ने कहा कि आने वाले समय में चारधाम यात्रा गेमचेंजर साबित होगी।
सरकार की कोशिश है कि यात्रा सालभर चलती रहे। छह महीने केदारनाथ और शीतकाल में शीतकालीन यात्रा। इसके बाद अब सीएम ऊखीमठ के स्यालसौड़ में कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला में शिरकत करेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features