हाल ही में खबर आई थी कि अब रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2036 तक सत्ता में काबिज रह सकेंगे। हालांकि, अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुतिन अगले साल जनवरी में पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन (68) को उनके परिवार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बीच रिटायर्ड होने के लिए कहा गया है। पुतिन की 37 वर्षीय प्रेमिका, अलीना कबाइवा और उनकी दो बेटियां उन्हें पद छोड़ने के लिए कह कर रही हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में मॉस्को के राजनीतिक वैज्ञानिक वलेरी सोलोवी के हवाले से कहा गया है।

सोलोवी ने कहा, ‘एक परिवार है, उनका उस पर बहुत प्रभाव है। वह जनवरी में अपने पद से इस्तीफा देने की योजनाओं को सार्वजनिक कर सकते हैं।’ राजनीतिक वैज्ञानिक ने दावा किया कि पुतिन पार्किसंस से पीड़ित हैं। हालिया तस्वीरों में उनकी इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए हैं।
द यूएस सन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया, ‘पुतिन के हालिया फुटेज का अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों ने बताया कि उनके पैर लगातार हिल रहे थे और कुर्सी के आर्मरेस्ट को दबाते हुए वे दर्द में दिखे। उनकी उंगलियों को भी हिलते देखा जाता सकता था, जब उन्होंने पेन पकड़ था। उनके पास दवाएं होने का भी दावा किया गया।’
सोलोवी ने कहा कि पुतिन जल्द ही एक नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेंगे, जिसे न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार उनका अंतिम उत्तराधिकारी बनने के लिए तैयार किया जाएगा। हालांकि, राष्ट्रपति के कर्मचारियों ने पुतिन के पद छोड़ने की योजना पर फैल रही अफवाहों को गलत बताया। वहीं, पुतिन के इस्तीफा देने की अटकलें ऐसे समय में तेज हो गई हैं जब रूसी सांसद एक विधेयक को लाने पर विचार कर रहे हैं जिसके तहत आपराधिक कार्रवाई से उन्हें आजीवन छूट मिल जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features