रेलवे जल्‍द शुरू करेगा अपने अनारक्षित टिकट काउंटर, 25 से फिर दौड़ेंगी पैसेंजर ट्रेनें

पिछले कई महीने से सूने पड़े छोटे स्टेशनों पर जल्द ही चहलपहल दिखायी देगी। रेलवे अपनी कई महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन 25 जून से मैलानी सहित कई रूटों की पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत करेगा। इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट लेकर यात्री सफर कर सकेंगे। वहीं पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने से पहले रेलवे लखनऊ जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर की शुरुआत करेगा। जहां शारीरिक दूरी के नियमों के पालन के साथ यात्री टिकट खरीद सकेंगे।

कोरोना के कारण रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। ऐसे में कोविड-19 के नियम के तहत एक्सप्रेस ट्रेनों की अनारक्षित बोगियों में सेकेंड सीटिंग क्लास का आरक्षण शुरू किया गया । जिससे अनारक्षित बोगियों में तय मानक से अधिक यात्रियों की भीड़ न उमड़े। इस नियम के चलते रेलवे अपनी पैसेंजर ट्रेनों को शुरू नहीं कर पा रहा था। पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ सुनीत शर्मा ने पिछले दिनों ही पैसेंजर ट्रेनों को राज्य सरकार की अनुमति से चलाने के निर्देश भी दिए थे।

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

ट्रेन 05087/88 लखनऊ जंक्शन मैलानी स्पेशल, 05085/86 लखनऊ जंक्शन मैलानी विशेष स्पेशल 25 जून से, 05093/94 गोरखपुर-सीतापुर पैसेंजर 27 जून से चलेगी।

05142 गोरखपुर-सीवान स्पेशल 26 जून से

05141 सीवान-गोरखपुर स्पेशल 27 से

05356 मैलानी-बहराइच अनारक्षित स्पेशल 25 जून से

05355 बहराइच-मैलानी स्पेशल 26 जून से

 

05093/94 गोरखपुर-सीतापुर स्पेशल 27 जून से

05357/38 बहराइच-नेपालगंज रोड स्पेशल 26 जून से

05079/80 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर 28 जून से

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com