बेरोजगारों के लिए बहुत अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।
रेलवे ने जिन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है, उसमें असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्निशन शामिल हैं। इसमें एएलपी के 17,673 और विभिन्न टेक्निशयन के 8,829 पदों पर भर्तियां होंगी।
पहले इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तिथि पांच मार्च 2018 तक थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च, 2018 कर दिया गया है।
बोर्ड पहले ही आरआरबी एएलपी और टेक्निशयन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा दो वर्ष बढ़ा चुका है। अब 28 के बजाय 30 साल के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
वहीं, ओबीसी उम्मीदवार 33 और एससी/एसटी अभ्यर्थी 35 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।