भारतीय रेलवे बोर्ड ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये नोटिफिकेशन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में भर्ती के लिए हैं. रेलवे बोर्ड ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में 9500 सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. रेलवे बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि इन नई भर्तियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती से जुड़ी हुई सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में नई भर्ती की बात कही थी. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में यह भी बताया था नई भर्तियों में 50 फीसदी नौकरियों महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी.
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के बारे ऑनलाइन एप्लिकेशन के बारे में पूरी जानकरी ऑफिशियल नोटिफिकेशन सामने आने के बाद ही मालूम चलेगी. वैसे ग्रेड पे की बात करें तो इन नौकरियों के लिए पे स्केल 5,200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये रखा गया है. इसके साथ ही ग्रेड पे में 2,000 रुपये अतिरिक्त भी मिलेंगे.
रेलवे बोर्ड में इस वक्त 1 लाख से ज्यादा नौकरियों के लिए प्रोसेस चल रहा है. पहले निकाली गई भर्तियों के लिए 2 करोड़ से ज्यादा एप्लिकेशन रेलवे बोर्ड को मिले हैं