रेलवे में पहले से ही 90 हजार पदों पर भर्ती चल रही है। अब इसी बीच रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक और खुशखबरी है। दरअसल रेलवे और 20 हजार पदों पर भर्ती करेगा यानी यह भर्ती बढ़कर करीब एक लाख दस हजार पदों पर होगी। इसका ऐलान भारतीय रेलवे ने किया है।

आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और आरपीएसएफ (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) में 9 हजार से ज्यादा भर्तियां निकलेंगी। इसके अलावा L-2 में 10 हजार से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां निकलेंगी। आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना 19-25 मई 2018 के रोजगार समाचार में प्रकाशित होगी। भारतीय रेलवे ने यह जानकारी अखबारों में विज्ञापन के जरिए दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे सुरक्षा बल में पुरुषों और महिलाओं के लिए कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्तियां निकलेंगी। कांस्टेबल के लिए 10वीं पास और सब-इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएट आवेदन कर सकेंगे। महिलाओं के लिए भी बड़ी संख्या में पद आरक्षित किए जा रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि 1 जून से 30 जून तक के बीच रेलवे सुरक्षा बल के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
इसके अलावा ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन) के 26,502 पदों पर भर्तियां होनी हैं जबकि ग्रुप डी के 62,907 पदों पर भर्तियां होनी हैं। बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट की 17,673 वैकेंसी हैं जबकि टेक्नीशियन की 8,829 वैकेंसी हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक लाख रिक्त पदों के लिए 2 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। देखा जाए तो एक पद पर करीब 200 लोगों के आवेदन आएं हैं।
रेलवे ग्रुप डी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 2 साल बढ़ाकर 28 से 30 वर्ष कर दी गई है। लोको पायलट और टेक्नीशियन की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। लेवल 1 पोस्ट के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 31 से 33 कर दी गई है।
इसके अलावा अब भर्ती परीक्षा के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। नए नियम के अनुसार भर्ती परीक्षा में 10वीं पास छात्र या आईटीआई या नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। 22 फरवरी को सरकार ने आईटीआई की अनिवार्यता को खत्म कर दिया यानी अब केवल 10वीं पास भी ग्रुप डी की भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features