बार्सिलोना की स्पेनिश ला लिगा मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड पर जीत में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. कैंप नोउ में रविवार रात हुए मुकाबले में बार्सिलोना ने मेसी के गोल की बदौलत न सिर्फ 1-0 से मैच जीता, बल्कि प्वाइंट टेबल में एटलेटिको मैड्रिड (61) पर 8 अंक (69) की मजबूत बढ़त बना ली है.
रजनी अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने बनाया ‘काला’ जैसा टीजर
मेसी ने 26वें मिनट में फ्री किक पर खूबसूरत गोल दागा, जो विजयी गोल साबित हुआ. इसके साथ ही मेसी अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर भारी पड़े. दरअसल, मेसी ने अपने करियर के 747वें मैच में 600वां गोल दागा, जबकि रोनाल्डो को यहां तक पहुंचने में सौ से ज्यादा (857) मैच खेलने पड़े थे.
मेसी के 600 गोल- –
क्लब गोल : 539
राष्ट्रीय टीम के लिए (अर्जेंटीना): 61
ला लिगा प्वाइंट टेबलः टॉप-3
1. बार्सिलोना- 27 मैच 69 अंक
2. एटलेटिको मैड्रिड- 27 मैच 61अंक
3. रियल मैड्रिड- 27 मैच 54 अंक
(कुल 38-38 मुकाबले होंगे)
देखे विडियो:-
Perfect way to watch Messi’s 600th. pic.twitter.com/PxsQ1Y1oHU
— Lucas Resende (@lucasammr) March 4, 2018
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features